अमृतसर । पंजाब के अमृतसर में सोवार की रात करीब आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जब्कि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग एक निजी कंपनी की बस पर सवार हो कर सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी। सवारियां बस के अंदर और छत पर भी बैठी थी। ये सभी लोग गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब पर लगे मेले से लौट रहे थे।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। यह बस बादशाह कंपनी है। हादसे के बाद वहां अफरातरफरी का माहौल बन गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने थाना बी डीविजन को सूचना देने के साथ लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है बस की छप पर 25 से 30 लोग बैठ कर सफर कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के अंदर और छत पर खचाखच सवारियां भरी हुई थी। बस फुल स्पीड में दौड़ रही थी। बस चालक मेन सड़क छोड़ सीधे बीआरटीए( BRTS ) लेन में लेकर बस घुस गया। इस दौरान बीआरटीएस की बस स्टैंड की छत से टकराने से बस पर बैठी सवारियां नीचे गिरने लगी। इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
एसएसपी शीतल सिंह ने बताया कि आरोपी सब चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जबकि बस को जब्त कर घायलों को उपचार के लिए अस्पतला पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।