
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के एमएलसी विशाल सिंह चंचल.ने सैदपुर क्षेत्र के बासुचक में नवनिर्मित नलकूप का लोकार्पण किया ।इस मौके पर एमएलसी ने कहा की उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने किसानों के आय बढ़ाने के साथ साथ किसानो के लिए कृषि कार्य के संसाधनों को तेजी के साथ उपलब्ध करा रही है,किसानों को खेती करने के लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
इसके लिए योगी सरकार नलकूप व नहरो की व्यवस्था तेजी के साथ कर रही हैं।जिससे किसान अच्छी तरह से खेती कर सके ।श्री सिंह ने कहा की जिले के तमाम क्षेत्र इस व्यवस्था से लाभान्वित भी हो चुके है।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा की सरकार किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लाती रहेंगी जिससे प्रदेश का हर एक किसान समृद्धशाली बने ।बता दे कि बासूचक मे डाक्टर राम मनोहर लोहिया 2000 नवीन राजकीय नलकूप परियोजना का निर्माण कराया गया है।
जिसका लोकार्पण गाजीपुर के एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने आज कीया है, एमएलसी ने कहा कि किसानों को बीजली, बिज,तकनीकी किसानों को दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा की कृषक सम्मान नीधि के रुप में हर एक किसान को 6000हजार वार्षिक दिया जा रहा है। ये व्यवस्था अभी तक की एक अनोखी पहल सरकार के तरफ से किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की कृषि कार्य के लिए जो भी अवरोधक सामने आ रहा हैं।उसे तत्काल दुर कर किसानों को राहत पहुंचाये,इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावा ग्राम प्रधान मुकेश सिंह, गोरे राम,केदार सिंह,ठाकुर सिंह,मोहन यादव ,रतन तिवारी,सनी सिंह,रघुराई सिंह,सुधीर सिंह एमएलसी प्रतिनिधि पप्पु सिंह,प्रदीप पाठक मौजूद रहें।