गाजीपुर । शनिवार को जमानियां से विधायक विधायक ओमप्रकाश सिंह जिला समिति की बैठक में गाजीपुर आये हुए थे । इस बैठक के बाद ओमप्रकाश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जम कर निशाना साधा है । साथ ही कुंभ के सवाल पर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कुंभ पर बोलते हुए कहां की कुंभ में नहाकर मरना है क्या। उन्होंने आगे कहां की मुसलमान कुंभ जाना चाहे तो मैं उनको लेकर जाउंगा। ओमप्रकाश सिंह ने कहां की कुंभ में नहाकर लोग मरेंगे क्यों की कुंभ में राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं है । संगम में सरकार द्वारा साफ सफाई भी नहीं कराई गई है । सरकार द्वारा कुंभ के नाम पर सिर्फ पैसा लुटा जा रहा है । विधायक ने अपने बयान में कहा कि “बीजेपी की सरकार जालिमों की सरकार है। ये सरकार सिर्फ तानाशाही करना जानती है । उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है ।” जमानियां विधायक ने जिला समिति की बैठक में कहां की इस सरकार का ना कोई अपना है और ना ही कोई सपना है । उन्होंने कहा कि जिला योजना की कोई परिव्यय नहीं है । तो इस बैठक का मतलब क्या उन्होंने कहां की इस देश में ये पहली बार हो रहा है की सरकार लोगों पर ज़ुल्म करने का काम कर रही है ।
खोदाखादी करने वाली सरकार
मिडिया ने जब विधायक से कुंभ पर सवाल किया तो उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा की कुंभ में नहाकर मरना है क्या। क्यों की इस ठंड में व्यवस्था ठीक नहीं है। मिडिया ने जब संभल पर सवाल पूछा तो उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “ये सरकार सिर्फ खोदाखादी करने वाली सरकार है । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहाकि सुरदास आंख का आप्रेशन कर रहे हैं । बच जाये तो अल्लाह की मेहरबानी।”