कल बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहेगा बंद,इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू
रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) सोमवार को बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात फर्मासिस्ट (40) वर्षीय वकार शाहिद की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई । इस सबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर रजत गुप्ता ने बताया की सोमवार को हर रोज की तरह हमारे फर्मासिस्ट वकार शाहिद सुबह आठ बजे अपने डियूटी पर आ गये थे । उन्होंने बताया की वकार शाहिद की डियूटी के दौरान बैक साइड में दर्द महसूस होने लगा तो अस्पताल में इंजेक्शन व दवा दिया गया । लेकिन उनको आराम नहीं मिला तो हास्पिटल में तैनात हमारे डाक्टर अभीषेक सिंह अपने निजी वाहन से वकार शाहिद को मऊ शारदा नरायण अस्पताल ले गये । जहां उनका जांच कराया गया ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की वकार शाहिद खुद चलकर अपनी पुरी जांच करा रहे थे । इस दौरान अस्पताल के पुरे कर्मचारी वहां मौजूद थे । उनको भर्ती भी करा दिया गया था । जहां उनका उपचार हो रहा था । इसी दौरान करीब एक बजे के आसपास उनको दुसरा अटैक आया । जहां लाख कोशिशों के बावजूद भी हम लोग अपने फर्मासिस्ट को बचा नहीं पाये । और उनकी मौत हो गई ।
वकार शाहिद की मौत की सूचना मिलते ही पुरे अस्पताल के कर्मचारी सन्न रह गये । किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था की एक होनहार फर्मासिस्ट हम लोगों को छोड़ कर चला गया । वहीं डाक्टर अभीषेक सिंह ने कहा की वकार शाहिद बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे.। उनको कही भी डियूटी लगा देने पर वो मन से काम करते थे । वहीं चीफ फर्मासिस्ट एके तिवारी ने बताया की वकार शाहिद की डियूटी हमेशा हमारे साथ लगती थी । वकार शाहिद अस्पताल में आये हर तिमारदारों से मुस्कुरा कर बात करते थे । उनके जाने से लगता है की हमारा एक कंधा ही चला गया । इतनी बाते कहते ही चीफ फर्मासिस्ट रोने लगे ।
वहीं अस्पताल के कर्मचारी असल अंसारी ने कहां की हम लोगों अब भी विश्वास नहीं हो रहा है की वकार शाहिद हमारे बीच नहीं है । भारत भूषण श्रीवास्तव , डा अनील पाडेय समेत पुरे कर्मचारियों ने वकार शाहिद के जाने से दुखी थे । बतादें की वकार शाहिद बहराइच जनपद के रहने वाले थे । जो मऊ में कमरा किराए पर लेकर परिवार के साथ रहते थे। वकार शाहिद के दो बच्चे एक 6 साल व एक तीन साल है । वहीं प्रभारी निरीक्षक डाक्टर रजत गुप्ता ने बताया की वकार शाहिद के शोक में.कल अस्पताल का ओपीडी बंद रहेगा । लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी । उन्होंने बताया की इमरजेंसी में डाक्टर की तैनाती रहेगी ।