the jharokha news

तस्कर के घर नशा खरीद रहा था पुलिस कर्मी, गांव वालों ने दौड़ाकर पकड़ा

Police personnel were buying drugs at the smuggler's house, the villagers ran and caught

प्रितकात्मक फोटो : स्रोत : गुुगल से


चंडीगढ़ । पंजाब में नशा इस तरह घर कर गया है कि नशा तस्करों पर कार्रवाई करने का जिम्मा निभाने वाले पुलिस कर्मी ही नशा खरीदने लगे हैं। ताजा मामले के अनुसार पंजाब के बठिंडा जिले के थाना संगत क्षेत्र के गांव नरसिंह में एक पुलिस कर्मी तस्कर के घर नशा खरीद रहा था। इस दौरान गांव के लोगों ने उसके और उसके दोस्त को तस्कर के घर से नशा खरीदते हुए देख लिया और उन दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया और इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी।

  कंगना कहती हैं कि दिलजीत किसानों को भड़काने के बाद गायब हो गए ; पंजाबी स्टार ने जानिए क्या जवाब दिया


बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचित किए जाने के काफी देर तक जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस चौकी के एक अधिकारी सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और नशा खरीदने के आरोपी पुलिस कर्मचारी और उसके साथी को साथ ले गए।

  लुधियाना की डाइंग मिल मिल में फटा बायलर, यूपी और बिहार के चार मजदूर झुलसे, दो लापता


बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मचारी बठिंडा के पीसीआर दस्ते में तैनात है। इस संबंध एसएसपी अजय मलूजा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। आरोपी पुलिस कर्मी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।








Read Previous

श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, सियासतदानों में मची खलबली

Read Next

लखनऊ के अकबरी गेट की जनता से चाय की चुस्की लेते समय हुई चर्चा 2022 की चुनाव को लेकर

Leave a Reply

Your email address will not be published.