चंडीगढ़ । पंजाब में नशा इस तरह घर कर गया है कि नशा तस्करों पर कार्रवाई करने का जिम्मा निभाने वाले पुलिस कर्मी ही नशा खरीदने लगे हैं। ताजा मामले के अनुसार पंजाब के बठिंडा जिले के थाना संगत क्षेत्र के गांव नरसिंह में एक पुलिस कर्मी तस्कर के घर नशा खरीद रहा था। इस दौरान गांव के लोगों ने उसके और उसके दोस्त को तस्कर के घर से नशा खरीदते हुए देख लिया और उन दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया और इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचित किए जाने के काफी देर तक जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस चौकी के एक अधिकारी सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और नशा खरीदने के आरोपी पुलिस कर्मचारी और उसके साथी को साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मचारी बठिंडा के पीसीआर दस्ते में तैनात है। इस संबंध एसएसपी अजय मलूजा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। आरोपी पुलिस कर्मी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।