the jharokha news

क्षेत्र विवाद में किन्नरों में खूनी संघर्ष की सम्भावना, कमिश्नरेट पुलिस,मौन

क्षेत्र विवाद में किन्नरों में खूनी संघर्ष की सम्भावना, कमिश्नरेट पुलिस,मौन

राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ : कोतवाली, ठाकुर गंज, लखनऊ में हुये किन्नरों का क्षेत्र विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोतवाली ठाकुर गंज में किन्नरों के क्षेत्र के बंटवारे को लेकर दो गुटों में चांदनी तथा ममता के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि एक पक्ष ममता, गुड्डन गुट ने, चांदनी गुट के सदस्यों ने गुरु श्री देवी, चांदनी एवं उनके चेलों तथा मोहिता, अंशिका, प्रिया आदि पर थाने परिसर के बाहर ही हमला कर दिया

गुरु चांदनी के क्षेत्र में ममता गुट के किन्नर वसूली जबरन करते हैं और चांदनी का कहना है कि जब बहुत पहले क्षेत्र बंट चुके हैं तो मेरे क्षेत्र में ममता गुट का दखल ग़लत है। मेरे गुट के किन्नरों को मेरे ही क्षेत्र में गुड्डन तथा ममता के आदमी मारते पीटते हैं, चांदनी ने मीडिया को बताया कि मैं बहुत जल्दी पुलिस कमिश्नर से ममता तथा गुड्डन किन्नर की शिकायत करुंगी।

  55 वर्षीय बदमाश लगा पुलिस के हाथ

गुरु चांदनी ने बताया कि ठाकुरगंज कोतवाली के बाहर ममता व गुड्डन गुट के लोगो ने मेरे गुट के लोगो पर हमला बोल दिया और मेरे गुट के लोगो के कान की बाली छीन ले गये चांदनी ने बताया कि जब क्षेत्र का बटवारा कई सालों पहले हो चुका है तो फिर ममता व गुड्डन के गुट के क्यो परेशान कर रहे है

  एक नज़र नौनिहालों बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू स्कूल प्रागण में

ममता और गुड्डन के गुट के लोग और भी कई लोगो के क्षेत्र में जबरन घुसकर कब्ज़ा कर लिया है और ये लोग गुंडई के बल पर मेरा भी क्षेत्र कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं








Read Previous

मुख्तार अंसारी का करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क

Read Next

नहीं रहे CDS बिपिन रावत, विमान हादसे में शहीद हुए देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.