Bihar Chunav: बिहार की सियातसत में मंगलावार और गर्माहट आ गई एक परिवार का वोट कटने का राहुल गांधी का दवा झूठा निकला। राहुल गांधी के पास जाकर 18 अगस्त को वोट कटने का दावा करने वाली महिला रंजू देवी 19 अगस्त मंगलवार को अपने बयानों से पलट गईं। मीडिया को दिए बयान में रंजू देवी ने कहा कि वार्ड सचिव ने उन्हें कहा कि राहुल गांधी के पास जाकर ऐसे ही बोलना की हमारा वोट गया है।
अब जब रंजू देवी का वोट न कटने और सचिव के कहने पर ऐसे बयान देने का मामला तमाम न्यूज चैनलों पर चलने पर राहुल गांधी की किरकीरी हो रही है। यह मामला बिहार के रोहतास जिले का है। रंजू देवी वोटर लिस्ट से नाम काटने शिकायत पर जब जांच की गई तो उनका और उनके परिवार नाम मतदाता सूची में पायाया गया।

Ranju Devi, who complained to Rahul Gandhi about her vote being cut off, retracted her statements, said, our name is in the voter list, she had complained to Rahul on the request of the ward secretary.
खुद मीडिया के सामने आकर रंजू देवी कह रही हैं कि सचिव ने ही यह भी कहा कि राहुल गांधी यात्रा पर आए हैं, उनसे मिलकर इस बारे में बताओ। इसके बाद ही वह कांग्रेस नेता से जाकर मिलीं और अपना पक्ष रखा। रंजू ने कहा कि हम लोग गांव महिलाएं है, इतना पढ़ीलिखी नहीं है, जो जैसा कहता है हमलोग वैसा ही बोल देते हैं।
रंजू ने साफ किया कि जब उन्होंने खुद लिस्ट देखी तो पाया कि उनका और उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में मौजूद है। रंजू देवी के वोट काटे जपाने की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी घमासान मचा था। राहुल गांध और अन्य विपक्षी दल इसे सीधे वोट की डकैती करार दिया, जब जबकि शिकाय झूठी निकली तो भाजपा कांग्रेस और राजद सहित विपक्ष पर हमलावर हो गई है।