पटना। जनअधिकार पार्टी के मुखिया पाप्पू यादव ने Bihar को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ रेल रोको आंदोलन शुरू किया। Bihar को विशेष राज्य का दर्जा और MSP की मांग को लेकर जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेल का चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और रोष प्रदर्शन किया। खबर है कि सचिवालय हाल्ट पर पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ भागलपुर जा रही ट्रेन को रोक कर रोष प्रदर्शन किया।
पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की लेकिन वे अपने अड़े रहे। इस दौरान पप्पू यादव ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि Bihar में कर्मचारी से लेकर किसान तक परेशान हैं। खाद मांग रहे किसानों को पुलिस की लाठियां मिल रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कहा था कि हमारी लाश पर बिहार बंटेगा लेकिन भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने राज्य को बंटवा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग परेशान हैं और सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है।