the jharokha news

रूदौली उद्योग ब्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र देकर सभी दुकाने खोले जाने की मांग की

अध्यक्ष जान मोहम्मद के नेतृत्व में ब्यापारियों ने दिया मांगपत्र

भेलसर(अयोध्या)रूदौली ब्यापार मंडल के अध्यक्ष जान मोहम्मद व महामंत्री राजेश गुप्ता के नेतृत्व में ब्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह से मिलकर सभो दुकाने खोले जाने की मांग की है। ब्यापार मंडल द्वारा दिये गए ज्ञापन में मांग की गयो है कि कोरोना की बन्दी से छोटे बड़े सभी ब्यापारी व ब्यापार प्रभावित है।

ब्यवसाय बन्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दुकाने खोले जाने के आदेश निर्गत होने पर समस्त ब्यापारीगण शासन की सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।उपजिलाधिकारी रूदौली ने दुकाने खोले जाने के सम्बंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अवगत कराने के लिए कहा है।ब्यापारी प्रतिनिधि मंडल में ब्यापार मंडल प्रदेश मंत्री मो0 हसीन आजाद,उपाध्यक्ष राजेश कुमार वैश्य,शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री,गिरधारी लाल अग्रवाल,इरफान अहमद आदि शामिल थे।








Read Previous

कुश्ती कराना पड़ा मंहगा, पुलिस ने आठ नामजद सहित,अस्सी पर किया मुकदमा दर्ज

Read Next

लड़का होना आसान नहीं होता जनाब | Being a boy is not easy, sir.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *