बटाला (गुरदासपुर) : निशान साहिब पर चढ़े गुरुद्वारे के एक सेवादार की गिरने से मौत हो गई। यह घटना पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला की बताई जा रही है। मामले के अनुसार बटाला के गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में शुक्रवार को सुबह निशान साहिब चढ़ते समय गुरुद्वारे का सेवादार नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत होगई।
मृतक सेवादार की पहचान जिले के गांव बालेवाल के रहने वाले सतनाम सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह लंबे समय से गुरुद्वारा साहिब में सेवा निभाता आ रहा था।
इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में निशान साहिब की सेवा करवाई जा रही थी। इस दौरान सतनाम सिंह जब निशान साहिब चढ़ने के लिए ऊपरी किनारे पहुंचा तो अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान को दे दी गई है। फिलहाल सतनाम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।