मिर्जापुर । यहां एक दुकानदार हैवानियत की हद को पार कर जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था। हुआ ये कूलर चोरी के मामले में दुकानदार ने अपने ही कारिंदे को घर के शौचालय में बंद कर पहले मिर्च का धुंआ किया और फिर उसकी डंडों से पिटाई की। इस संबंध पुलिस ने आरोपित दुकानार और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान अजय अग्रहरि और उसके साथियों के रूप में हुई है। यह मामला मिर्जापुर के अटल चौराहा का बताया जा रहा है।
इस संबंध में थाना विंध्याचल की पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राजकुमार मौर्य ने बतया कि वह आरोपित अजय अग्रहरि की दुकान पर पिछले डेढ माह से काम कर रहा है। रविवार को सुबह अजय की दुकान बंद थी, जिसपर वह उसके घर जाकर दुकान खोलने के बात की। इस दौरान आरोपी अजय और उसके दो अन्य साथियों ने उसे घर के शौचालय में रस्सी से बांध कर बंद कर दिया। इसके बाद उसे कूलर चोरी करने की बात कबूल करवाने के लिए पहले मिर्च का धुंआ और उसके बाद उसर सौ डंडे मारे। यह नहीं आरोपितों ने उसके घर जाकर तलाशी भी ली लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। फिलहाल थाना बिंध्याचल की पुलिस ने पीड़ित राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हैवानियत की हद: कूलर चोरी के आरोप में कारिंदे को शौचालय में बंद किया मिर्च का धुआं, वर्षाए सौ डंडे
18