लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां अंधविश्वास के चक्कर में फंसे मां-बाप के सामने ही एक महिला तंत्रकि ने तीन साल की एक बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला।
गरीबी से तंक और अंधविश्वास में फंसा एक परिवार अपनी बीमार बच्ची को उपचार के लिए एक महिला तांत्रिक के पास लाया गया था। यहां बच्ची को देखने के बाद महिला तांत्रिक ने कहा कि बच्ची के सिर पर तीन प्रेतों का साया है। झाड़फूंक के नाम महिला तांत्रिक ने सबके सामने बच्ची को जोर-जोर से पटकने लगी। उसने कहा कि प्रेतों को उसके सिर से निकालना है। यह कहते हुए बच्ची की दोनों हथेलियां भी जला दीं। बताया जा रहा है कि पीड़ा को न सहते हुए बच्ची की मौत हो गई। यह मामला रमियाबेहड़ के मिझरिया गांव का बताया जा रहा है।