रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। रविवार की देर रात्रि नंदगंज थाने क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव में एक ही परिवार के पति-पत्नी व बेटे की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव निवासी मुंशी बिंद पुत्र सोबरन बिंद 45 वर्ष रामाशीष बिंद पुत्र मुंशी बिंद 20 वर्ष व पत्नी देवती बिंद को अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात्रि करीब दो बजे के आसपास गला रेत कर हत्या कर फरार हो गये । इस घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
इस संबंध में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर ने बताया की बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से ही हत्याकांड को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया की जीस तरिके से बदमाशों ने तीनों लोगों के गले पर वार किया है । उससे लगता है की बदमाश किसी भी सुरत में इन लोगों को जिंदा छोड़ना नहीं चाह रहे थे । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की मृतक परिवार में दो बेटे व पति पत्नी रहते थे । जिसमें से बदमाशों ने पति-पत्नी व एक बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी है । पुलिस ने बताया की इस घटना की जानकारी मृतकों के छोटे बेटे ने फोन कर के दिया था ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की छोटे बेटे ने पुलिस को बताया की गांव में ही नाच का प्रोग्राम था । उसी में मैं गया था । जब वापस आया तो देखा की पाप मंमी व भैया की हत्या कर दी गई है । तब मैं इसकी सूचना पुलिस को दिया । वहीं पुलिस ने बताया की मौके पर फोरेंसिक की टीम पहुंच जांच में जुट गई है । वहीं इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । तो वहीं पुलिस इस घटना के तह तक जाने की कोशिश कर रही है । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम दबिश दे रही है । जल्द ही बदमाशों को पकड़ इस घटना का खुलासा किया जायेगा ।