the jharokha news

बाढ़ में डूबी पंजाब माता और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की समाधि

बाढ़ में डूबी पंजाब माता और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की समाधि

फिरोजपुर : इस दिनों बाढ़ ने पंजाब में हालात बुरे कर रखे हैं। हालत यह है कि भारत पाक सीमा हुसैनी वाला पर स्थति पंजाब माता की समाधि भी बाढ़ के पानी में डूब गई है। यह समाधि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की माता विद्यावति की है। इन्हीं माता विद्यावति को पंजाब माता की उपाधि दी गई है।
सतलुज में आए उफान के कारण पंजाब माता की समाधि लगभग पांच फीट तक पानी में डूब गई है। हुसैनीवाला के पूरे मैदान में पानी भरा होने के कारण प्रशासन द्वारा लाइट एंड साऊंड सिस्टम व वॉटर लेजर को पानी थमने तक रद्द कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण सेरेमनी और सरदार भगत सिंह व उनके साथियों की समाधि पर नमन करने आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी राजेश धीमान ने कहा कि बढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण ही पानी पंजाब माता और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की समाधि में कुछ सीमा तक आया है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव के सभी प्रबंध युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं।







Read Previous

ज्‍वाला देवी, यहां मूर्ति नहीं ज्‍योति के रूप में होते हैं माता के दर्शन, गिरी थी सती की जीभ

Read Next

पंजाब में आई बाढ़, पाकिस्तान में मचा हाहाकार, डूबे दर्जनों गांव, नजर आरहा बर्बादी का मंजर