पैसे का प्रलोभन दे कर धर्मांतरण करवाने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालमऊ गांव का है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के दो लोगों थाना मेहनाजपुर की पुलिस ने सोमवार को काबू कर केस दर्ज किया है। पकड़े गए लोगों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सलमान पुत्र इसराइल के रूप में हुई है। वह गाजीपुर जिले के खानपुर थाने के सिधौना गांव निवासी है, जबकि उसका दूसरा साथी त्रिभुवन राम पुत्र श्रीपत राम मेहनाजपुर थाने के खुंदनपुर गांव का रहने वाला है।। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।