रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के लालपुर हरि बभनवली गांव सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई।प्राप्त सुचना के मुताबिक राजेश प्रजापति( 42) गुरुवार की रात खाना खाने के बाद घर से दुर छावनी मे सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह काफी देऋ तक राजेश प्रजापति घर नहीं आया तो परिजनो को चिंता होने लगी तत्पश्चात जब परिजन राजेश को ढुढते हुए छावनी पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख परिजनो के पैरो तले से जमीन खिसक गई।परिजनो ने देखा की राजेश के मुह से झाग निकल रहा था। तब परिजनों को शंका हुआ की राजेश को किसी विशैले सांप ने काट दिया है।आननफानन में परिजन. उसे मउ ले गये।जहां चिकित्सकों ने राजेश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया।परिजनो ने बताया की राजेश के 3 बच्चो में दो लड़का व एक लड़की है।राजेश के मौत से गांव मे मातम छा गया तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।