सहारनपुर। पत्नी ने दोस्त संग मिल कर गला दबाया और शव को दो हिस्सों में काट कर फेंक दिया। यह मामला केरल के वायनाड का है। जबकि, पत्नी और उसके दोस्ती की साजिश का शिकार हुए युवक का नाम मुकीम है और वह सहारनपुर का रहने वला है। और वह केरल के वायनाड में पेंट और पॉलिश का काम करता था। बताया जा रहा है कि वायनाड में ही उसकी दोस्ती आरिफ नाम के युवक से हो गई थी। दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और हत्या का कारण भी यही बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान सहारनपुर जिले गांव समसपुर के युवक की सहारनपुर निवासी दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर केरल के वायनाड में गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद शव के दो टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए ताकि उसकी पहचान न हो सकते। फिलहाल वेल्लामुंडा थाना की पुलिस ने आरोपित दंपती को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है।
माले के अनुसार उत्तर प्रदेश सहारनपुर जिले के समसपुर गांव का रहने वाला मुकीम लगभग दस साल से केरल के वायनाड में वेल्लामुंडा थाना क्षेत्र में रहकर पेंट और पॉलिश का काम करता था। बताया जा रहा है कि वहीं पर मुकीम की मुलाकात सहारनपुर ही रहने वाले एक अन्य युवक मो: आरिफ से हुई। आरिफ भी पेंट और पॉलिश का काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
पति-पत्नी ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
मृतक के भाई मोहसिन ने बताया कि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। उसने बताया कि जुमे के दिन शुक्रवार को आरिफ ने मुकीम को साजिश के तहत अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी सैनाबा के साथ मिलकर मुकीम की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के दो टुकड़े कर एक बक्से और एक ट्रेवल बैग में रख एक हिस्सा के केले के खेत में और दूसरा हिस्सा दरिया में बहा दिया दिया।
इस तहर हुआ मामले का खुलासा
मोहसिन बताया कि आरिफ को घर छोड़ने के बाद टेंपो चालक ने सीट पर खून लगा देखा तो उसने इसकी जानकारी वेल्लामुंडा थाने की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को काबू कर पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया।