Home उत्तर प्रदेश शादी 12 दिन बाद ही हुई विधवा, जाने क्या है पूरा मामला

शादी 12 दिन बाद ही हुई विधवा, जाने क्या है पूरा मामला

दो मोटरसाइकिलों के आमने सामने की टक्कर में जान गंवा बैठा कुन्दन यादव,  12 दिन पहले ही हुई थी शादी, आजमगढ़ जिले के भगवानपुर खिलवां गांव का रहने वाला था कुन्दन,  गाजीपुर जिले के प्यारापुर गांव के पास हुआ हादसा 

by rajnish mishra
0 comments
Husband died in a road accident before the mehendi could be applied.

गाजीपुर। हाथ की मेहंदी छूटने से पूर्व ही नव विवाहिता मंजू पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रविवार को सुबह सड़क दुर्घटना में पति की हुई मौत से जहां मंजू अर्धविक्षिप्त सी हो गई है, वहीं उसके परिवार के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।

बताया गया कि मृतक कुन्दन यादव 27 वर्ष पुत्र श्यामलाल यादव आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के भगवानपुर खिलवां गांव का निवासी था। उसकी शादी गत 22 जनवरी को आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरा, फ़ुलाइच बोंगरिया की मंजू यादव के साथ धूमधाम के साथ सम्पन्न हुई थी। मृतक कुंदन यादव वाराणसी शहर के पहाड़िया में रहकर हलवाई का काम करता था, वह छह बहनों का इकलौता भाई था। रविवार की सुबह वह अपने सात वर्षीय भांजा अस्मित और 12 वर्षीया भांजी मुस्कान के साथ बाइक से वाराणसी जा रहा था। उसी दरम्यान गाज़ीपुर जिले के सादात क्षेत्रांतर्गत प्यारेपुर के समीप उसकी बाइक और सामने से आ रही दूसरी बाइक की टक्कर हो गई। उस टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये और दोनों बच्चे भी घायल हो गये।

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सादात थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुरभेजा, जहां चिकित्सकों ने कुंदन यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चों की मरहम पट्टी कर दी। वहीं दूसरे बाइक चालक अखिलेश यादव पुत्र लालमनि यादव निवासी बड़ागांव थाना सादात, गाज़ीपुर का प्राथमिक उपचार कर, उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक की माता उर्मिला यादव, पिता श्यामलाल यादव स्वजनों सहित रोते बिलखते मिर्जापुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो पुत्र का मृत शरीर देख बेसुध हो गये। लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विक्रम यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles