the jharokha news

उत्तर प्रदेश

UP New: कानपुर में कथा वाचक को सर कलम करने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

UP New: Threat to behead the story teller in Kanpur, police engaged in investigation

Kanpur : शिवकांत महाराज नाम के एक कथा वाचक को किसी मुस्लिम संगठन की ओर से सर कलम करने की धमकी दी गई। बतया जा रहा है कि यह धमकी किसी मुस्लिम संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। धमकी देने की यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि सनातन धर्म के प्रचार कने वाले कथा वाचक शिवकांत महाराज गत कई माह से धर्म के प्रचार में लगे हैं। खबर है कि इसी सिसिले में वह धर्म का प्रचार कने के लिए विदेश भी गए थे। बताया जा रहा है कि उनकी कथाएं कनाडा से लेकर लंदन और अमेरिका तक होती हैं। बताया जा रहा है कि मेरठ में भी एक धार्मिक यात्रा निकाली गई थी, यहां पर मुस्लित समाज के लोगों ने कथा वाचक शिवकांत को सम्मानित भी किया था और यात्रा में शामिल भी हुए थे। इस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से ही किसी मुस्लिम संगठन ने कथा वाचक शिवकांत को सर कलम करने की धमकी दी है।

बताया जा रहा है कि धमकी मिलने के बाद से शिवकांत ने इसकी शिकायत कल्याणपुर थाने की पुलिस से की है। इस संबंध में जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस पता लगा रही है कि कथा वाचक को धमकी देने वाले लोग कहां के हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।