the jharokha news

पंजाब देश दुनिया

Punjab News: बुआ ने भतीजी का करवाया दुष्कर्म, उसकी कमरे में बैठ कर देखती रही सबकुछ

Punjab News: Aunt got her niece raped, kept watching everything while sitting in her room

अमृतसर/तरनतारन: पंजाब में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां एक सगी बुआ ने अपनी भतीजी अपनी आंखों के सामने ही दुष्कर्म करवा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बुआ गुरुद्वारा सहिब में माथा टेकने बहाने से अपनी भतीजी को घर से लाई और अमृतसर के एक होटल में अपने ब्वॉय फ्रेंड के दोस्त के हवाले कर दिया। और खुद उसी कमरे में अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ बैठ कर सबकुछ देखती रही। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपी बुआ सहती तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। दुष्कर्म की यह घटना तीन अक्टूबर की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: डाक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ केस

यह है मामला

मामले के अनुसार पंजाब के तरनतारन जिले की रहने वाली किशोर उम्र की पीड़िता ने थाना कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गत तीन अक्टूबर को अपने भाई के साथ अमृतसर में रह रही बुआसे मिलने के लिए आई थी। यहां पर उसे छोड़ने के बाद उसका भाई किसी शादी समारोह में शामिल होने चला गया। इसके बाद उसकी बुआ उसे गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने के बहाने से अपने साथ ले गई। लेकिन गुरुद्वारा साहिब जाने के बजाय वह उसे एक होटल में ले गई। जहां पर उसकी बुआ के ब्वॉय फ्रेंड के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी बुआ वहीं पर अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ बैठ कर सबकुछ देखती रही। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की तफतीश की जा रही है।