the jharokha news

अब नहीं रहे शिक्षक बलिराम पांडेय


बाराच्वर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम दहेन्दू के मान्यता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक एवं ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री बलिराम पांडे अब हम लोगों के बीच नहीं रहे कल शाम 4:00 बजे उनका देहांत हो गया वह एक आदर्श तथा साधारण व्यक्ति थे| उनका जाना ब्राह्मण समाज के लिए बहुत क्षति है वह हमेशा गरीब ब्राह्मण का सहयोग करते थे तथा पूरे जीवन छोटे बड़े बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराना उद्देश्य था वह एक बहुत बड़ा विद्वान थे |

  मुरादाबाद में तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म कर छत से नीचे फेंका

पांडे जी शिक्षा के साथ-साथ हर कीर्तन भजन में भी निपुण थे वह बहुत अच्छी अच्छी गीत गाते थे तथा अपने यहां हमेशा संस्कृति कार्यक्रम रखते थे पांडेय जी अपने पीछे भरा हुआ परिवार छोड़ कर गए हैं उनके परिवार में 3 बेटे तथा एक बेटी है उसके साथ साथ पोता का भी दर्शन कर चुके हैं आज उनके अर्थी को कंधा देने के लिए पूरे गांव के लोग तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए भारी भीड़ के साथ अंतिम क्रिया के लिए उनको गौसपुर घाट ले जाया गया जहां उनके बड़े बेटे पंकज पांडेय ने मुख्य अग्नि देकर बडे पुत्र होने से कृतार्थ हुए धन्यवाद
राजू पान्डेय रिपोर्ट








Read Previous

कुल्हड़ की चाय का मजा डिस्पोजेबल गिलासों में कहां …

Read Next

बचकर रहें, कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठग आपका अकाउंट कर सकते हैं खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published.