बाराच्वर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम दहेन्दू के मान्यता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक एवं ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री बलिराम पांडे अब हम लोगों के बीच नहीं रहे कल शाम 4:00 बजे उनका देहांत हो गया वह एक आदर्श तथा साधारण व्यक्ति थे| उनका जाना ब्राह्मण समाज के लिए बहुत क्षति है वह हमेशा गरीब ब्राह्मण का सहयोग करते थे तथा पूरे जीवन छोटे बड़े बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराना उद्देश्य था वह एक बहुत बड़ा विद्वान थे |
पांडे जी शिक्षा के साथ-साथ हर कीर्तन भजन में भी निपुण थे वह बहुत अच्छी अच्छी गीत गाते थे तथा अपने यहां हमेशा संस्कृति कार्यक्रम रखते थे पांडेय जी अपने पीछे भरा हुआ परिवार छोड़ कर गए हैं उनके परिवार में 3 बेटे तथा एक बेटी है उसके साथ साथ पोता का भी दर्शन कर चुके हैं आज उनके अर्थी को कंधा देने के लिए पूरे गांव के लोग तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए भारी भीड़ के साथ अंतिम क्रिया के लिए उनको गौसपुर घाट ले जाया गया जहां उनके बड़े बेटे पंकज पांडेय ने मुख्य अग्नि देकर बडे पुत्र होने से कृतार्थ हुए धन्यवाद
राजू पान्डेय रिपोर्ट