अयोध्या । एक यवुती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यवुती के हाथपैर बंधे हुए थे। आशंका जा रही है कि युवती की हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जला ने की कोशिश की गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची थाना कुमारगंज की पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुमारगंज थाने का है मामला
शव मिलने की यह घटना थाना क्षेत्र कुमारगंज का है। मामले के अनुसार अज्ञात युवती का अधजला शव रामगंज स्कूल के पास सड़क किनारे एक गडढे में पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या कर शव जलाकर फेंका गया हो सकता है। पुलिस के मुताबिक मृतका का चेहरा भी जला दिया गया है। सलवार सूट पहने हुए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहचान के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है। साथ ही शव मिलने की सूचना आसपास के थानों को भी दे दी गई है।