
लखनऊ: कोतवाली बाजार खाला के अंतर्गत गुडलक लेन के पास व रस्तोगी के अन्दर लगाया गया पटाखा बाजार आज़ाद पाटाखा होलसेल व फुटकर बिक़क्रेता ने बताया कि सरकार व प्रशासन ने हमे मौका दिया मानक के तहत दुकान लगाने का आज़ाद गुलशेर। आज़ाद पटाखा के दुकानदार ज़ेबू ने बताया कि हमारे दुकान में वही पटाखा बिक रहा है जो सरकार के अदेसा अनुसार पटाखा बनाकर बेचा जा रहा है और वही पटाखे बेच रहे है कि हमारे प्रदेश व क्षेत्र में प्रदूषित न हो और प्रदूषण न फैले गुलशेर आज़ाद ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले कोरोना जैसी महामारी से पूरा हिन्दुतान लड़ाई लड़ी है और अभी सही से निजात नही मिल पाई है | आज़ाद पटाखा के दुकानदार ज़ेबू ने दिया देश वाशियो को हार्दिक शुभकामनाएं
राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ