
फ़िरोज़ाबाद : जिले के आलू की खेती विशेष रूप से की जाती है जिसमें DAP खाद की विशेष आवश्यकता होती है समितियों और सरकारी दुकानों पर खाद नही मिल रही प्राइवेट दुकानों पर पंद्रह सौ की बोरी मिलती सरकारी गोदाम पर बारह सौ की समितियों पर खाद मिलती है ऊपर से खाद आ रही है एक नेताजी पूरी खाद खा रहे है | किसान जिले के अधिकारियों को जानकारी है लेकिन कोई कार्यवाही कार्यवाही की हिम्मत नही पुलिस सुरक्षा में खाद बांटी जा रही है पुलिस लाठी के बल लाइन लगवा रही है
एसडीएम श्याम ध्यान पांडे के अनुसार खाद की कोई कमी नही रवि की फसल को किसान काफी संख्या में खाद आ रहे देने की व्यवस्था की जा रही है | भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप यादव का कहना है खादी किसान को नही मिल पा रही सत्ता पक्ष के नेता खाद की कालाबाजारी कर रहे है.