the jharokha news

असलहा चमकाते जा रहें,लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)गाजीपुर की खानपुर पुलिस ने रविवार की रात असलहा चमकाते हुए जा रहें।लुटेरो को गश्त के दौरान पकड़ लिया। जीस कारण एक बड़ी वारदात होने से बच गया।खानपुर थानाध्यक्ष पन्नालाल ने बताया की खानपुर थाना क्षेत्र के कुडालम्बी से दो शातिर लुटेरो को पकड़ा गया है।

इन लुटेरो के पकड़े जाने से एक बड़ी वारदात होने से बच गया। पुलिस ने बताया की थानाध्यक्ष पन्नेलाल अपनी टीम के साथ रविवार की रात गश्त पर थे।तभी सुचना मिली की दो शातिर लुटेरे कीसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से असलहा चमकाते हुए जा रहे है। more news

  PHC मुजफ्फराबाद ने डेंगू से बचने के ठोस उपाय खोजे

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बदमाशों का पीछा कर कुडालम्बी के पास घेर लिया।
पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान दोनों बदमाशों के पास अबैध असलहा बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किये गये अपराधी सनोज कुमार पुत्र श्यानरायन व करंडा थाना क्षेत्र के रामपुरमांझा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र रामुराम वही पुलिस ने बताया की इनके पास से चार देशी कट्टे व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

  यादव महासभा गाजीपुर के जिलाउपाध्यक्ष रामज्ञान ने किया, बांगरमऊ प्रत्याशी सुरेश पाल को जिताने की जनता से अपील

पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया की उचौरी से चोरी की हुई पल्सर बाईक का नम्बर प्लेट बदल कर चोरी व लुट की घटना को अंजाम देना था। पुलिस ने बताया की अंधेरे का फायदा उठा एक अभियुक्त कोडरी निवासी राजाराम फरार हो गया। education








Read Previous

हर हाल में 10 नवम्बर तक शुरू करे रैनबसेरे

Read Next

भ्रष्टाचार के विरुद्ध समाजसेवी पहुंचें, डीएम गाजीपुर के दरबार में नही 0हुई सुनवाई; बैठे आमरण अनशन पर

Leave a Reply

Your email address will not be published.