Table of Contents
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल को दहला देने वाली खबर सामाने आई है। यह खबरी जिसने भी सुनी या पढ़ी वह आवाक रह गया। हर कोई पूछ रहा था कि क्या कोई मां ऐसा भी कर सकती है। यहां एक महिला ने अपने आठ माह के बच्चे के कुल्हाड़ी से दो टुकड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि यह घटना राजधानी के अशोक नगर क्षेत्र कि है। फिलहाल पुलिए पति की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी महिला की पहचान रश्मि लोधी के रूप में बताई जा रही है।
यह है पूरा घटनाक्रम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना इसी माह 16 जनवरी की है। संबंधित थाने की पुलिस के मुताबिक महिला के घरवालों ने बताया कि घटना के दिन वह रश्मि और उसके आठ माह के बच्चे को घर छोड़ कर गए थे। काफी देर बाद जब वह शाम को घर लौटे तो बच्चा खून से लथपथ था। पूछने पर रश्मि ने कह कि वह बकरी था। मैने उसे काट दिया, जहां से वह आया था मैने उसे वहीं भेज दिया।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक पहले तो घरवालों में इस मामले को दबाने का प्रयास किया । आरोपी महिला की ने बच्चे की लाश को एक कपड़े में लपेट कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन बच्चे लाशा कपड़े से गिर गई। इसके बाद सारा भेद खुल गया। घटना के दूसरे दिन आरोपी रश्मि के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
बीच सड़क पर रख कर काटी दी बच्चे की गर्दन
पुलिस तफतीश में सामने आया कि रश्मि ने पहले बीच सड़क पर बच्चे को रखा। इसके बाद तेज धारवाली कुल्हाड़ी वार कर बच्चे की गर्दन धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने हत्या में पयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। रश्मि के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। हलांकि पुलिस को रश्मि के परिजनों की थ्योरी पर संदेह है। फिलहाल पुलिस मामले के तहत तक जाने के लिए रश्मि मनो परीक्षण करवा रही है।