राजू पांडे, कासिमाबाद। स्थानीय ब्लॉक कासिमाबाद मे आज नामांकन का पहला दिन था उम्मीदवारों ने बढ चढ कर अपना नामांकन किया। पहले दिन लगभग 80% प्रत्याशियों ने नामांकन कर प्रशासन का काम असान कर दिया।
नामांकन करने आयी मरदानपुर ग्राम पंचायत की प्रत्याशी आशा यादव की जलवा कुछ और ही नजर आया। मिडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मै कुछ अलग ही करने आई हूँ और अलग ही करके जाउंगी। इस दौरान सिमा देवी भी कही की मै अपने गाँव मे नाली खडन्जा के लिए विषेश कार्य करूगी।