

: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी का सिर काट दिया। इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर खुद ही थाने पहुंच गया।
यह खौफनाक मामला बांदा जिले के थाना क्षेत्र बेवर के गांव अर्तरा का है। फिलहाल थाना बेवर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पति का नाम किन्नर यादव निवासी गांव अर्तरा थाना बेवर जिला बांदा के रूप में हुई है।
पहले पत्नी का कटा सिर , फिर कथित प्रेमी पर किया वार
अर्तरा गांव निवासी आरोपी किन्नर यादव ने पहले अपनी पत्नी का फावड़े से सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद महिला के कथित प्रेमी पर भी हमला किया। इस हमले में पत्नी का कथित प्रेमी रवि भी जख्मी हो गया। जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कटा सिर देख अवाक रह गई पुलिस
किन्नर यादव जब अपनी पत्नी विमला का कटा सिर लेकर थाना बेवर पहुंचा तो यह देख पुलिस वाले संग रह गए। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया मामला क्या है। इसके बाद आरोपी ने थाने में खुद को सरेंडर करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी विमला का फावड़े से सिर काट दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति किन्नर यादव को गिरफ्तार कर कटे सिर को कब्जे में ले लिया।
पड़ोसी से था अवैध संबंधों का शक
आरोपी किन्नर यादव के मुताबिक उसकी पत्नी विमला का पड़ोसी में रहने वाले रवि नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। किन्नर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को संबंध तोड़ने के लिए कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। इस बात को लेकर अक्सर दंपति में झगड़ा होता रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले भी पति पत्नी में झगड़ा हुआ था । इसके बाद गुस्साए किन्नर ने अपनी पत्नी पर फरसे से वार कर दिया।
पहले पैरों पर किया वार, फिर धड़ से अलग कर दी गर्दन
मामले के अनुसार अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान किन्नर इतना गुस्से में था कि अपनी पत्नी विमला के कथित प्रेमी और पड़ोसी रवि को मारने के लिए फरसा लेकर दौड़ पड़ा। विमला ने जब किन्नर को समझाने का प्रयास किया तो गुस्से में तमतमाए किन्नर ने फरसे से पहले पत्नी के पैरों पर वार कर दिया। पैर कटने से जमीन पर गिरी विमला का सिर उसी फरसे से धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह खुद पत्नी का का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जबकि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।