the jharokha news

उत्तर प्रदेश ग्रामपंचायत चुनाव : जान लें यह बात नहीं तो, नहीं लड़ सकेंगे परधानी


uttar pradesh graamapanchaayat chunaav : jaan len yah baat nahin to, nahin lad sakenge paradhaanee

लखनऊ । अगले वर्ष यानी 2021 में उत्त:र प्रदेश में ग्राम सभा, जिलापंचायत,और बीडीसी के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां भी जोरशोर से चल रही है। इसके लिए पंचायती राज विभाग कभी भी चुनाव की तारिखों का एलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक नए सिरे से पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है जो 21 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। जबकि, 20 जनरी तक परिशीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इसके लिए जहां मौजूदा ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यै और जिला पंचायत सदस्यि बचे कामों 31 दिसंबर से पहले पहले पूरा कर देना चाहते हैं,, पंचायत चुनाव लड़ने के लिए संभावित उम्मीतदवार भी मैदान में खंब ठोक रहे हैं। लेकिन,, अब चुनाव आयोग के निर्देश पर वह ग्राम प्रधान दोबारा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे जिन्होंवने पंचायतराज विभाग का बकाया जमा नहीं करवाया है। ऐसे ग्राम प्रधानों को धनराशि जमा कर एनओसी लेनी होगी।

गांव में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने जरूरी कागज जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब वर्तमान ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने से पहले पंचायतराज विभाग से एनओसी लेनी होगी। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में कई शिकायतें अनियमितताएं हुई थीं।

शिकायत के आधार जिला प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। इन कमेटियों ने कई ग्राम प्रधानों पर रिकवरी निकाली थी। इनमें से कई ऐसे ग्राम प्रधान हैं, जिन्होंने अभी तक रिकवरी की धनराशि जमा नहीं की है। अब इन ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने के लिए रिकवरी की धनराशि जमा करनी होगी, जिससे एनओसी मिल सके। धनराशि जमा नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों को एनओसी नहीं मिल सकेगी।

जानिए क्या है पंचायतीराज विभाग का प्रस्तावित शेड्यूल :

  • पंचायतों के पुर्नगठन का काम 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच चलेगा।
  • एक जनवरी से 20 जनवरी तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • राज्य स्तर पर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पूरी की जाएगी।
  • जिला स्तर पर आरक्षण एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा।

उत्तशर प्रदेश ग्रामपंचायत चुनाव







Read Previous

मंडप से भागा दूल्‍हा तो पुलिस ने पकड़कर थाने में कराई शादी

Read Next

फूलन देवी, चर्चित बेहमई हत्यां कांड के वादी राजाराम का 85 वर्ष की उम्र में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *