the jharokha news

ऐसा लगा चस्‍का की एक के बाद एक कर ली कई शादियां, अब खा रहा जेल की हवा

लखनऊ : एक व्‍यक्ति को शादी का ऐसा चस्‍का लगा कि उसने एक के बाद एक तीन शादियां कर ली। इस व्‍यक्ति की खाशियत यह थी कि उसने इसकी भनक तीनों में से किसी भी पत्‍नी को नहीं लगने दी। हलांकि एक वायरल वीडियों ने इस शातिर दिमाग व्‍यक्ति की करतूतों की पोल खोल दी। और अब रांची निवासी तीसरी पत्‍नी की शिकायत पर जेल की हवा खा रहा है। आरोपित की पहचान बिहार के गया जिले के डोभी निवासी इमरान खान के तौर पर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपित इमरान ने अपनी पहली पत्‍नी के जिंदा रहते दूसरी शादी रचाई। इसके बाद यह बात छुपा कर उसने दूसरी और फिर तीसरी शादी कर ली। लेकिन, इसका भेद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने खोल दिया। इस वीडियो देख उसकी तीसरी पत्‍नी ने चालाकी से आरोपित पति को रांची बुलवाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

ऐसे खुला भेद

पीडि़त पत्नी ने बताया कि उसके पास वाट्सएप पर एक वीडियो मिली जो किसी की शादी की थी। विवाहिता ने बताया कि वीडियो में जब उसने दूल्हे का चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए। दूल्हा कोई और नहीं बल्कि उसका पति इमरान ही था। इसके बाद उसने फोन पर उससे बात की तो उसने शादी करने की बात स्वीकार की।

उसने बताया कि उसने अपने मामू की बेटी से 27 मार्च 2020 को शादी की है। उसे गया में रखा है। इसी दौरान रविवार को इमरान अपनी पहली पत्नी के बुलावे पर बच्चे से मिलने के लिए रांची आया था। इसी क्रम में पुलिस ने उसे दबोच लिया।







Read Previous

महाराणा प्रताप पर टिप्‍पणी,  विवादों में घिरे योगी के मंत्री सुरेश पासी

Read Next

समलैंगिक शादी कर लौटी युवतियां, एक हफ्ते से ढूंढ रहे थे परिजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *