the jharokha news

कामुपूर के दबंग प्रधान की गुंडई, किसान को मारपीट कर किया लहूलुहान


kaamupoor ke dabang pradhaan kee gundee, kisaan ko maarapeet kar kiya lahooluhaan

गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामुपुर ग्राम सभा में मंगलवार के दिन दबंग ग्राम प्रधान अब्बास जावेद पुत्र जावेद , अकमल पुत्र हुसान , नौशाद पुत्र नसीर , आफताब पुत्र कमरुदीन , अनीश पुत्र मजनू इत्यादि सब लोगों ने मिलकर अपने ही ग्राम सभा के नंदलाल पुत्र स्व० रामविलास की आराजी नंबर 104 है , जो आबादी से सटा हुआ है |

जो दबंग प्रधान द्वारा पानी बहाने के फिराक में किसान को मारपीट कर घायल किया | जिस जमीन में दबंग प्रधान द्वारा पानी बहवाने की कोशिश की जा रही थी , उस जमीन में धान की फसल लगी हुई है | जिससे कि अगली फसल गेहूं की बुवाई के लिए पानी को रोका गया था |

  Onwin  Giriş

लेकिन दबंगों का कहर गरीब किसान के ऊपर लाठी डंडा एवं फाइटर लेकर टूट पड़ा | तत्पश्चात ग्रामीणों की मदद द्वारा किसान को बचाया गया | गरीब , मजदूर किसान के सर में तथा आंख में गंभीर चोट आने के कारण काफी हताहत है | ग्रामीणों की मदद द्वारा करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई |

  विचित्र मामला; लूडो में पिता से हारी तो कोर्ट पहुंच गई बेटी, पिता मानने से किया इनकार

जिससे कि लहलूआन किसान नंदलाल ने अपनी जान माल की गुहार के लिए दबंग प्रधान एवं उनके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का तहरीर दिया | जानकारी होने पर करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है | तत्पश्चात घायल किसान को बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल के लिए भेजा गया है तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी |

कामुपूर के दबंग प्रधान की गुंडई, किसान को मारपीट कर किया लहूलुहान








Read Previous

किसान का बेटा सेना मे बना लेफ्टिनेंट गाजीपुर जनपद मे खुशी की लहर

Read Next

चकरोट नहीं मिलने पर दबंगों ने चारदीवारी गिराया

Leave a Reply

Your email address will not be published.