the jharokha news

खंभे से टकराया वाहन, टूट कर गिरा हाई वोल्टेज तार


लुधियाना-ः वार्ड नं-28- ढं डारी खुर्द के अधीन पड़ते छेत्र के पुलिस चौकी -ईश्वर कलोनी के सामने चार दिन पहले देर रात को एक तेज रफ्तार वाहन चालक द्वारा बिजली के खम्भे मे जोर दार टक्कर मारने से हाई वोल्टेज का तार टूट कर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमे बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बहाल है। जिससे वहाँ पर आने जाने वालों को हमेशा जान माल का खतरा बना हुआ है।

  कांग्रेस के इस दिग्‍गज नेता का कोरोना से निधन, सदमे में पार्टी

पुलिस चौकी के सामने अभिनव धर्म कंडा के मालक विमल कुमार पाण्डेय ने बिजली दफ्तर फोकल पॉइंट के जे०ई० बाजवा को कई बार मोबाईल फोन पर हाई वोल्टेज तार टूटने की सूचना दिये। लेकिन बिजली विभाग की ओर से इस समस्या का कोई हल नहीं किया गया।इस दौरान इलाके के विमल कुमार पाण्डेय, बबलू कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अर्जून मिश्रा,आदि लोगो ने बिजली विभाग के एक्सियन से इस समस्या का हल शीघ्र करवाने की मांग किया।इसके दौरान विमल कुमार पाण्डेय ने कहा कि भगवान ना करे अगर कोई जान माल का नुकसान होगा तो।इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के एक्सीयन की होगी।








Read Previous

एसपी की घुड़की पर थाने में बजी शहनाई

Read Next

मोहम्दाबाद की विधायक व स्व कृष्णानंद की पत्नी अलका राय ने लिखा प्रियंका गांधी को खत

Leave a Reply

Your email address will not be published.