the jharokha news

गहमर पुलिस ने पकड़ा 15000 का ईनामी बदमाश

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के गहमर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गहमर पुलिस ने एक पन्द्रह हजार के ईनामीया बदमाश मुहम्मद अफरोज को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ भदौरा स्थित
युनीयन बैंक तिराहे से पकड़ा है।
गहमर थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र ने बताया की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र व सेवराई चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह चर्चा कर ही रहें थे।की तभी मुखबिर से सुचना मिली की भदौरा स्थित युनीयन बैंक तिराहे पर अफरोज कही जाने के फिराक में मौजूद है।
गहमर थानाध्यक्ष विमल मिश्र ने बताया की सुचना मिलते ही मुखबिर द्वारा बताये हुए उक्त स्थान पर सेवराई चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व हमराहियों के साथ तुरंत पहुंच देखा की एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है।पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
गहमर थानाध्यक्ष ने बताया की तलाशी के दौरान इसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला।
पुलिस ने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त मुहम्मद अफरोज उर्फ राजू पुत्र फिरोज चौखंडी थाना सासाराम जिला रोहतास बीहार का मुल निवासी है.जिसका वर्तमान पता अड्डा रोड कम्पनी सासाराम थाना नगर सासाराम रोहतास बीहार का मुल निवासी है।
पुलिस ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त के उपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
थानाध्यक्ष विमल मिश्र ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त के उपर दिलदारनगर थाने में पहले से ही मु०अ०सं० 69/19 धारा 3 (1) गैगस्टर एक्ट में वाछिंत है। पकड़े गये अभियुक्त अफरोज़ के उपर मु०अ०सं० 175/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। बदमाश को पकड़ने वाली टीम में गहमर थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सेवराई चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह,हेडकांस्टेबल अनील पटेल,कां रविन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, जुगलेश दुबे शामिल थे।

  Bijnor, भगवा रंग की पगड़ी बांध कर दो सगे भाइयों ने तोड़ी मजार, चादरों को लगाई आग







Read Previous

शेरे -ए-नैशनल पैंथर पार्टी पंजाब की अहम बैठक

Read Next

नशेड़ी बेटे ने घर से चुराए पांच लाख और सोने के गहने

Leave a Reply

Your email address will not be published.