रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह उपनिरीक्षक पद से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है।
बतादें की खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह अपने कामो के वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गये थे।इन्होंने चौकी इंचार्ज रहते हुए चौकी में आये फरियादियों के समस्याओं का समाधान किया,चौकी क्षेत्र के लोगों का कहना है की चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह काफी इमानदार व सहनशील चौकी इंचार्ज है।
इन्होंने चौकी में आये फरियादियों का बाते सुन उस पर तत्काल कार्यवाई करते थे।लोगों ने बताया की इनका प्रमोशन होने से हम लोग काफी खुश.है तो निराश भी क्यो की चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह अब यहां से चले जायेंगे। क्षेत्रीय जनता ने बताया की योगेंद्र सिंह फरियादियों के बातो को गौर से सुनते थे।उसके बाद गलत और सही का फैसला करते थे।
बाराचवर चौकी प्रभारी भी रह चुके है योगेंद्र सिंह
बतादें की उपनिरीक्षक के पद से पदोन्नत हुए योगेंद्र सिंह करीब एक साल पहले बाराचवर चौकी इंचार्ज भी रह चुके है।
योगेंद्र सिंह करीब एक साल पहले बाराचवर चौकी प्रभारी के पद पर बहुत कम समय करीब बीस दिन ही रहे थे।इन बिस दिनों में ही चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह अपने कामों से लोगों के बीच लोकप्रिय हो गये थे।
क्यो की चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह इमानदारी से काम करते हुए लोगों के समस्याओं का समाधान किया था। इनके इमानदारी से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना चौकी का प्रभार सौपा था।और तब से अब तक वो सिधौना चौकी के इंचार्ज पद पर बने हुए थे।
गाजीपुर।पुर्व बाराचवर चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह, पदोन्नत हो बने निरीक्षक