the jharokha news

गाजीपुर के धरावल कला मे बोले योगी, विकास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे से होगा गाजीपुर का विकास


रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर(गाजीपुर) गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील अंर्तगत धरावल कला में पुर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंवाद के दौरान कहा की यहां के जनता का मै आभार व्यक्त करता हुं की जनता विकास कार्य में रुचि ली योगी ने कहा की मै यहां पुर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने आया हु।

आप लोगों ने देखा होगा की करीब दो वर्ष पहले यहां खेत रहे होगे लेकिन अब 6 लेन का एक्सप्रेसवे आप के सामने है। उन्होंने कहा की इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद गाजीपुर विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की हर एक जनपद में अद्योयोगीक विकास के लिए कार्य करने जा रहे है।

  बारचवर ब्लाक कर्मचारियों ने आमरण अनशन की दी धमकी

मुख्यमंत्री ने कहा की विकास कार्य समय पर हो और मानक के अनुरूप हो मुख्यमंत्री ने आगे कहा की रोजगार सिर्जन पुर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार के सम्भावनाओं को विकसित करने के लिए एक प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा की हमारा प्रयास होगा की अप्रेल माह तक पुर्वांचल एक्सप्रेसवे बन कर तैयार हो जाय।
उन्होंने कहा की इस कार्य को हम लोग दीपावली के समय ही पुरा करना चाहते थे लेकिन कोरोना की वजह से चार पाच माह लेट हुए है।

  मुख्तार अंसारी का करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क

सुबे के मुखिया ने कहा की कोरोना एक वैश्विक महामारी है।इससे अभी भी बचाव करना बहुत जरुरी है।उन्होंने कहा की भारत एक ऐसा देश है जो दो दो स्वदेशी वैक्सीन लांच कर दिया।और लग भी रहा है।उन्होंने कहा की हमे उम्मीद है की अप्रेल माह में प्रधानमंत्री के कर कमलो द्वारा उद्घाटन हो।








Read Previous

मुख्यमंत्री पहुंचे गाजीपुर, धरावल कला में उतरा हैलीकॉप्टर, किया पुर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण

Read Next

गाजीपुर, बलिया और वाराणसी में हाईअलर्ट, गंगा किनारे बसे गांवों को खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.