
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र स्थित बसी गांव में हुई 65 वर्षीय सुखबीर की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग की हत्या टेलर द्वारा की गई थी। सुखबीर का शव बसी गांव के जंगल में ईंख के खेत में पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोप में टेलर का काम करने वाले राजीव व मृतक की बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंधों में एक टेलर के साथ मिलकर महिला ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतरवा दिया। मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव का है । जहां राजीव नाम के एक टेलर को महिला से मोहब्बत हो गई।. कपड़े सिलने के बहाने महिला व टेलर दोनों मिलने लगे। लेकिन उनके अवैध संबंधों की जानकारी महिला के ससुर को हो गई। महिला के ससुर द्वारा टेलर व महिला पर नजर रखी जाने लगी।
बहू ने हत्या के लिए प्रेमी को उकसाया था
बागपत के जिला पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी टेलर ने पूछताछ में बताया की महिला से मिलने के लिए वह गांव के ही गन्ने के खेत में पहुंचा था, लेकिन अचानक वहां पर महिला का ससुर मौके पर पहुंच गया और उनको आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। लोकलाज और समाज के भय से महिला ने राजीव को उकसाया और राजीव ने अपनी कैची से महिला के ससुर सुखबीर की हत्या कर दी।
हत्या में प्रयुक्त कैसी बरामद, आरोपितों को भेजा जेल
जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि नो अक्टूबर को हुई हत्या के बाद खेकड़ा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी । हत्या के आरोप में टेलर राजीव व आरोपित महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । पुलिस ने राजीव की निशानदेही पर ईंख के खेत से कैची भी बरामद कर ली है।। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।