रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) मोहम्दाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया की दोनों सुरजीत उर्फ मखन,अजय यादव उर्फ डम्पी निवासी नेवादा थाना भुता जनपद बरेली इन दोनों के उपर दहेज हत्या का मामला दर्ज. है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया की जीउत राम पुत्र स्व परसन राम निवासी चकबाकर रजेला इन्होंने इन दोनों के उपर मुकदमा दर्ज कराया था।
इन दोनों की तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी।लेकिन पकड़ से बाहर.थे।
गुरुवार सुबह मुखबिर से सुचना मिली की हत्या में वाछिंत सुरजीत व अजय लंका बस स्टैंड पर मौजूद है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी, व टीम के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतुः गाजीपुर के लिए निकल गये बस स्टैंड पर पुलिस को देख अभियुक्तों ने भागना चाहा लेकिन पुलिस इन्हे भागने से पहले ही गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर चलीआयी ।
पुलिस ने बताया की सुरजीत उर्फ माखन,अजय यादव उर्फ डम्पी पुत्रगण पृथ्वी पाल सिंह निवासी नेवादा थाना भुता जनपद बरेली इन दोनो के उपर मु0 अ0 स0 160/20 धारा 498 ए 304 बी आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार के दौरान कोतवाल अशेषनाथ सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी,कांस्टेबल प्रशान्त कुमार, कांस्टेबल अध्ययन गांधी, कांस्टेबल चन्दन पासवान शामिल रहें।