the jharokha news

धरने पर बैठा दामाद, कहा- ससुर जी हमारी पत्‍नी वापस लाओ

नादिया : यहां एक पति अपनी पत्‍नी को पाने के लिए ससुर की चौखट पर धरने पर बैठ गया। 28 वर्षीय आलोक का आरोप है कि उसका आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्‍नी संगीता घोष अपने मायके आई थी। लेकिन, अब उसका पिता उसे विदा नहीं कर रहा है। युवक ने कहा कि उसका ससुर (संगीता का पिता) कह रहा है कि संगीता कहीं लापता हो गई है।

  कोरोना महामारी में घर घर पहुचाएंगे राशन मोहमद गुलाब

आसपास के लोगों का कहना है कि आलोक ने कुछ माह पहले ही संगीता घोष के साथ शादी की थी। लेकिन, संगीता का परिवार नहीं चाहता था कि संगीता आलोक से शादी करे। ससुराल में धरने पर बैठे आलोक ने बताया कि उसकी और संगीता की शादी हिंदू धर्म के अनुसार एक मंदिर में हुई थी। इस शादी का पंजीकरण की करवाया था। पति का आरोप है कि उसके ससुरालवाले पत्‍नी नहीं ले जाने दे रहे हैं। इस लिए वह धरने पर बैठा है। आलोक ने दावा किया कि उसके ससुराल के लोगों ने उसकी पत्‍नी संगीता को कहीं और भेज दिया है।

  Delhi News : श्रद्धा मर्डर केस, आफताब को ले जा रही वैन पर लोगों ने किया तलवारों से हमला, पुलिस को निकलनी पड़ी पिस्तौल, दो काबू

 

 








Read Previous

बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह का गाजीपुर जनपद में हुआ; भव्य स्वागत

Read Next

…तो क्‍या अब अफजाल अंसारी का बंगला गिरा देगा एलडीए

Leave a Reply

Your email address will not be published.