the jharokha news

नए साल में आप की जेब ढीली कर सकती हैं टेलीकॉम कंपनियां


नए साल में महंगाई का झटका टेलीकॉम उपभोक्‍ताओं को लग सकता है। क्‍योंकि 2021 में टैरिफ प्‍लान 20 प्रतिशत तक महंगे होने वाले हैं। इसकी योजना टेलिकॉम कंपनियां अभी से बनाने में जुट गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ा हुआ टैरिफ प्‍लान एक जनवरी से लागू हो सकता है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट पर यकीन करें तो नववर्ष में वोडाफोन-आईडिया (Vi) और एयरटेल अपने टैरिफ की कीमतों 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती हैं। ऐसे में जनवरी 2021 में सौ रुपये वाला रिचार्ज अब 115 से 120 रुपये का हो सकता है।

  इसे कहते हैं दिल से तिरंगे का सम्मान करना, देखें 27 सेकेंड की वीडियो

इस मौके का फायता उठाते हुए रिलायंस जियो भी टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि कर सकती हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में दिसंबर में रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए थे।
हो सकता है कि अगले माह यानी इसी वर्ष दिसंबर में ही वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल नए टैरिफ प्लान की घोषणा कर सकती हैं।

  असली जीत मैड्रिड के नेताओं एटलेटिको को इंगित करने के लिए डर्बी

हमारे facebook पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @thejharokhanews

Twitter पर फॉलो करने के लिए @jharokhathe पर क्लिक करें।

हमारे Youtube चैनल को अभी सब्सक्राइब करें www.youtube.com/channel/UCZOnljvR5V164hZC_n5egfg








Read Previous

ऐसा क्या हुआ,की एटीएम के गार्ड को पुलिस ने पकड़ा

Read Next

पड़ोसन पर आया मुख्‍तार का दिल, अफसाना हुई बेगाना

Leave a Reply

Your email address will not be published.