the jharokha news

नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी होते ही पुलिस ने बन्द कराई दुकानें

नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी होते ही पुलिस ने बन्द कराई दुकानें

भेलसर(अयोध्या)जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश पांडे द्दारा पूरे जिले में रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक नाईट कफ्यू का आदेश जारी करने की घोषणा करते ही पुलिस प्रशासन ने अपने अपने क्षेत्रों में निकलकर तत्काल अधिकारियों के आदेश का पालन कराना शुरू कर दिया। इसी को लेकर भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने अपने हमराहियों के साथ निकलकर भेलसर चौराहा की खुली हुई सारी दुकानों को तत्काल बन्द कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी दुकानों को बन्द कराया।

  अकबरी गेट व्यापार मंडल का चुनाव की तैयारी जोरों पर

भेलसर चौकी प्रभारी ने दुकानदारों व सामान खरीद रहे लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अयोध्या जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश पांडे ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप से जनता को बचाने व सुरक्षित रखने के लिए रात में 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।चौकी प्रभारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग घर से बाहर निकलते ही माक्स लगाकर ही निकलें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और साथ ही सभी दुकानदारों से माक्स लगाकर ही दुकान पर बैठने की अपील की।








Read Previous

बाराचवर ब्लाक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण हुआ,नामांकन

Read Next

रूदौली में रात 8 बजे के पहले ही गिर गए सभी दुकानों के शटर

Leave a Reply

Your email address will not be published.