गडवार : स्थानीय ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा कूर्थिया मे गडवार ब्लाक के अन्तर्गत फेफना विधान सभा जिला बलिया में पत्रकार शैलेन्द्र सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि गiव के युवा ही देश के भविष्य है और गiव मे प्रतिभावों की कमी नही है बस उन्हे निखारने की कमी है , टिंकू सिंह ने आश्वासन दिया कि पत्रकार संघ खिलाड़ियों के साथ हमेशा कदम मिलाकर चलेगा, खिलाड़ियों का उत्साह कम ना होने पाए इसलिए जो भी खेल सामग्री लेनी हो उसमे बढ़ चढ़ कर बहागीदरी करेंगें टिंकू सिंह
मैच की कमेटी को धन्यवाद दिया कि कमेटी ने उनको मुख्य अतिथि के रुप में चुना, अमित सिंह,बघा यादव के अभूतपूर्व प्रयास से इस टूर्नामेंट को संचालन किया गया कॉमेंटेटर नीलेश सिंह भोलू ने बड़ी सलिंता के साथ इस मैच की कमेन्ट्री की ,दर्सको को बीच बीच मे हसाते हुए अपने आवाज का दीवाना कर दिया
पत्रकार ने किया क्रिकेट मैच का उदघाटन
रिपोर्टर अरूणेन्द्र पान्डेय
झरोखा न्यूज बलिया