the jharokha news

पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों संग टीआर मिश्रा ने की बैठक

टी आर मिश्रा ने बैठक लुधियाना : फ़ोकल प्वाइंट फेस आठ के इंडस्ट्रीयल एरिया के मिश्रा ब्यालर फैक्ट्री में प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल  समाज के प्रतिनिधि कांफ़्रेस में शामिल रहे। कांफ़्रेस में मिश्रा ब्यालर के एमडी टीआर मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी इस घड़ी में  मजदूरो के मुद्दो को लेकर कांफ्रेंस रखी गई थी।। जिसमे मजदूरो को होने वाले परेशानियों का जिक्र करते हुए कई अहम बातो के बारे विचार विर्मश किया गया।  जिसमे पुलिस के द्वारा चालान के नाम पर फैक्ट्री  वर्करों को  लुटने परेशान करने की बात कही गई। टीआर मिश्रा ने बताया फैक्ट्री मे वर्करो की कमी है। मालिको का मजदूरो को वेतन देना तक मुस्किल है। एसे समय मे पुलिस मजदूरो को परेशान किया जाता है।जिसमे जिस वजह से वो काम पर आना नही चाहते जिससे फैक्ट्री मालिको का काफी नुक्सान हो रहा है। पुलिस सरकार के खजाने को भरने मे लगी है। मजदूरो के हक को देखते हुए पुलिस के आइसे बर्ताव को लेकर लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल से मिलकर शिकायत करने के बात टीआर मिश्रा के द्वारा कही गई। इस मौके पर सितंबर सिंह ठाकुर, कृष्ण लाल शर्मा, सुंदर लाल यादव, मुन्ना कुमार,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।







Read Previous

भारी मात्रा में शराब बरामद

Read Next

ननिहाल में रह रहे युवक ने खुद को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *