the jharokha news

फतेहपुर अटवां गांव में हुआ विवाद, चाकूबाजी में एक की मौत


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवां में गांव शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष दुसरे पक्ष पर चाकू से वार कर एक व्यक्ति को मौत की निंद सूला दिया। सुचना के मुताबिक अटवां गांव निवासी शकील का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया था।किसी तरह ग्रामीणों ने दोनों को शांत कराया ।

शुक्रवार की सुबह.शकील व उसके पड़ोसी के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया।देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा की बात चाकू तक पहुंच गई। इसी बीच राशिद के उपर शहबाज व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया।चाकू से वार होते ही राशिद लहुलुहान हो वही गिर पड़ा।आननफानन में परिजन राशिद को जिला चिकित्सालय ले गये जहां डाक्टरों ने परिक्षण के बाद राशिद को मृत घोषित कर दिया।

  Ghazipur News : संदिग्ध परिस्थितयों सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर चंद्रिका सिंह लापता

वहीं इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंच जानकारी हांसिल की। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ग्रामीणों ने बताया की एक छोटा विवाद राशिद के मौत का कारण बना ।

  Ghazipur news: बलिया की घटना से गाजीपुर में ब्राह्मण रक्षा दल हुआ आहत, डीएम को सौंप तीन सूत्री ज्ञापन

फतेहपुर अटवां गांव में हुआ विवाद, चाकूबाजी में एक की मौत








Read Previous

करंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात डकैत गिरफ्तार

Read Next

2021 में निकली भारतीय रेलवे भर्ती 10th ,12th Pass उम्मीदवारों के लिए आया सुनहरा मौका (Indian Railway Recruitment)

Leave a Reply

Your email address will not be published.