the jharokha news

बकरी चोरी के आरोपियों को तालीबारी सजा, पानी में डूबा-डूबा का पीटा, देखें पूरी वीडियो


रायबरेली । उत्तर प्रदेश के राय बरेली में मनवता को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में कुछ लोग दो युवकों को बुरी तरह पीट रहे है। बताया जा रहा है मार खाने वले ये दोनों चुवक बकरी चोर है। और इन्हे पीटने वाले गांव के लोग बताए जा रहे है। यह मामला जिले के थाना सोलन क्षेत्र के सराय अख्तियार का बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में वहशी बने लोग दो युवकों को लाठी डंडों और सरिया से पीट रहे हैं। और वहां मौजूद लोग तमाशा देख रहे है। यही नहीं इन दोनो युवकों को कड़ाके की ठंड में नहरी पानी डूबा डूबा कर पीटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मार खाने वाले दोनों युवकों ने बकरी चुराई है। आप सोच भी नहीं सकते की बकरी चोरी की इतनी बड़ी सजा मिल सकती है।

  चलती बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी, आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

हलांकि ये दोनोयुवक आरोपी हैं चोर नहीं। यहीं नहीं वायरल हो रही इस वीडियो में दोनो युवक बार-बार हाथ जोड़ कर माफी मांग रहे हैं। लेकिन भीड़ इन्हे बुरी तरह से पीट रही है और गालियां निकाल रही है। यह मामला थाना सलोन क्षेत्र के अंतर्गत सराय अख्तियार का बताया जा रहा। इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस का कहना है कि अभी उन्होंने वीडियो नहीं देखी है। और ना ही उन्हें कोई शिकायत मिली है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

  बाराचवर ब्लाक के किन किन प्रत्याशियों ने मारी बाजी

बकरी चोरी के आरोपियों को तालीबारी सजा, पानी में डूबा-डूबा का पीटा,








Read Previous

बलिया के जाम पावर हाउस पर 31 जनवरी तक बिना सरचार्ज के जमा करवा सकते हैं बिजली का बिल

Read Next

डीसीएम (DCM) कार की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार की गई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published.