the jharokha news

बारचवर ब्लाक की छह सड़कें बनेंगी चकाचक, देखें पूरी लिस्ट


गाजीपुर। जन जीवन के समृद्धि मे सम्पर्क माध्यमो को महत्वपूर्ण मानकर मार्गों के सुदृढीकरण से विकास लक्ष्य की सफलता सिद्ध करने वाली सोच सदैव से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की सरकारों की रही है।
यह जानकारी सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया की क्षेत्रान्तर्गत गाजीपुर जनपद की दो विधानसभाओं जहूराबाद एवं मुहम्मदाबाद के जनता की आवश्यक्ताओं की विशेष मांग तथा उम्मीद के समस्त सम्पर्क मार्गों को प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना सत्र 2020-21 के अंतर्गत बाराचवर ब्लाक की छ सड़कें बनाई जानी हैं।


पधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेंगी ये सड़कें

जारी लिस्ट में सिउरी अमहट- हरदासपुर रोड (दलपतपुर लिंक मार्ग) दूरी 5 किमी बजट 329.0722 लाख रुपये, हटवार मुरार सिंह लिंक रोड 5.2 4 किलोमीटर 350.2944 लाख रुपये, आवादान गौतियारा बेनीपुर खास बरेजी रोड,5.8 किमी,392.3522 लाख,अमहट बाकी खुर्द मउरा कामूपुर रोड,7.7 किमी,533.595 लाख,कामूपुर से कुबरी बिन्दवलिया दुबिहा रोड,5.4 किमी,356.0812 लाख ,तथा दिलसाजपुर से कंधौरा लिंक रोड ,5.7 किमी,382.9175 लाख, भांवरकोल ब्लाक के एन एच 19 से बंधा रोड,6.7 किमी,420.6751 लाख,एन एच 19 से फिरोजपुर रोड,7 किमी,460.89 लाख, कासिमाबाद ब्लाक के तीन मार्ग परजीपाह नगवां महुआरी सुरवत रोड,5.8 किमी,358.9513 लाख, सिधागर से तिराहीपुर रोड,7.1 किमी,461.2367 लाख,पारा कासिमाबाद से मुबारकपुर रोड वाया मुसल्लहपुर,5.9 किमी,394.2016 लाख, मुहम्मदाबाद ब्लॉक के दो मार्गों रघुवरगंज से सरौली रोड,दूरी 7.45 किमी,स्वीकृत राशी 493.3255 लाख रुपये तथा लखीमपुर सोनबरसा से अलावलपुर रोड 7.5 किमी,507.9806 लाख, मरदह ब्लाक के मार्ग मरदह से रायपुर बाघपुर रोड, 6 किमी,378.2753 लाख एवं रेवतीपुर ब्लाक के रेवतीपुर से रामपुर रोड ,5.84 किमी,344.6232 लाख रूपए की कूल 15 मार्गों की 94.13 किमी की विशाल दूरी पर 6164.4718 लाख रूपये की योजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके गुणवत्ता पुर्ण उच्च मानक निर्माण से क्षेत्र की तरक्की एवं खुशहाली की नयी बुनियादी संरचना मजबूत होगी। उन्होंने कहा की इन मार्गों दशा सुदृढ होने से मुख्य मार्गो तक पहुचने मे लोगों के समय के साथ साथ धन की भी बचत होगी।

  Ballia News : सौतेली मां ने बेटी पर फेंकी खौलती हुई हुई, बेल्थरा का है मामला, नाजुक अंग भी काटने के हैं आरोप







Read Previous

मथुरा में हंगामा, गिरिराज शिलाओं की ऑनलाइन विक्री का मामला

Read Next

हिमाचल में हुआ बड़ा हादसा, चलती बस से गिरीं दो युवतियां, एक की मौत, दूसरी गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published.