रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) पुर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी का बांदा जेल में देर रात्रि अचानक तबियत खराब हो गई थी । मुख्तार के तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही माफिया के परिजन तुंरत बांदा के लिए रवाना हो गये थे । जहां मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने बांदा मेडिकल कालेज पहुंच मुख्तार के स्वास्थ्य की जानकारी ली । तत्पश्चात उन्होंने मीडिया को बताया की मुख्तार का स्वास्थ्य अब ठीक है । वो अपना सर इधरउधर कर ले रहे है ।
शाम सात बजे मुख्तार को जेल में किया गया सिफ्ट
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी को चौदह घंटे के बाद शाम करीब सात बजे बांदा जेल में सिफ्ट कर दिया गया । बताया जा रहा है की मुख्तार अंसारी अब बिल्कुल ठीक है । मुख्तार के हालत में सुधार को देखते हुए डाक्टरों ने अस्पताल से छोड़ दिया है । मुख्तार अंसारी का रिपोर्ट भी सामने आ गई है । रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार अंसारी के पेट में इंन्फेक्शन था । जिसके वजह से उनके पेट में दर्द हो रहा था ।
बांदा जेल प्रशासन पर स्लो प्वाइजन देने का मुख्तार ने लगाया था आरोप
बांदा जेल में बंद अपने गुनाहों का सजा काट रहा माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहां थी , की मुझे स्लो प्वाइजन दे कर जेल में मारने की कोशिश की जा रही है ।