रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) विद्युत विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के उपर अब कार्यवाई करने के मुड मे है। बाराचवर विद्युत उपकेंद्र के जेई अनील यादव ने बताया की बाराचवर विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ता अपना बकाया बील जमा करादें व जीन उपभोक्ताओ का समायोजन नहीं हुआ है।वो समायोजन कराले।
जेई अनील यादव ने बताया की विद्युत विभाग उन उपभोक्ताओं के अभियान चलाने जा रहा है।जो बकायदार है,व जीनका समायोजन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया की जो उपभोक्ता जमा नहीं किये है,व जीनका समायोजन नहीं हुआ, उनके उपर पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेंगी।
जेई अनील यादव ने बताया की अब हर एक उपकेन्द्र अन्तर्गत सभी गावों में विद्युत विभाग अभियान चलायेगा।
विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के उपर विभागीय कार्यवाही करेगा जीनका बील बाकी है।अतः बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र के सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील करता हुं की अपना बाकी बील समय से जमा व समायोजन करा विभागीय कार्यवाही से बचे।