रजनीश मिश्र गाजीपुर ।गाजीपुर जनपद के नंदगंज में शनिवार को विजली विभाग की टीम ने छापा मारा जिससे विजली चोरी कर रहें लोगों में हड़कंप मच गया। सब डिविजन नंदगंज के अंर्तगत सबुआ,मेहरौली,चोचकपुर में विजली विभाग की विजलेंस टीम व विभागीय अधिकारी की संयुक्त टीम ने छापा मारा इस दौरान वहां चोरी छीपे चला रहें, पंपीसेट व घरेलु कनेक्शन वालो में हड़कंप मच गया।
संबधित अधिकारियों ने बताया की पांच पंपीसेट व तीन घरेलू उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया तो वहीं बिल न जमा करने वाले दस लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया की सबुआ, मेहरौली, चोचकपुर इन तीन गांवों में विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 32 लोगों की जांच किया गया। अमित कुमार ने बताया जांच करते समय पांच पंपीसेट व तीन घरेलु उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
अमित कुमार ने बताया की दस बकायादारों का कनेक्शन काटा गया,उन्होंने कहा की जितने लोग अबैध तरीकें से बिजली जला रहें है।उन सबके खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओं में कार्यवाई की जा रही है।विजली चोरी करने वालो से राजस्व भी वसूल किया जायेगा। सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया की अगर कोई बिजली चोरी करते पकड़ा जायेगा तो उनके उपर दंडात्मकत्म विभागीय कार्यवाही की जायेगी।व उनसे विजली क्षतिपूर्ति के साथ राजस्व वसूली भी की जायेगी। छापा मारने गई टीम में बिजलेंस इंस्पेक्टर एके सिंह,कांस्टेबल प्रवीण ओझा,बिजलेंस जेई पंकज चौहान,विभागीय जेई पंकज जयसवाल,रमेश कुमार व अन्य अधिकारी व बीजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें।