the jharokha news

उत्तर प्रदेश

बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रजनीश कुमार मिश्र बारचवर (गाजीपुर) उसरी चट्टी पर बेरोजगार युवाओं ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांध व ताली थाली के साथ पर्दशन किया।बेरोजगार युवाओं के पास ये सरकार निक्कमी हैं सरकार हटाओं देश बचाओं लिखा हुआ तख्ती के साथ पर्दशन किया।
बेरोजगार युवाओं ने निक्कमी सरकार नहीं चलेगी ,युवा मांगे रोजगार , आवाज दो हम एक हैं, जैसे नारे भी लगाये।
सहजानंद महाविद्यालय के पुर्व छात्रसंघ महामंत्री ने कहा की आज युवा बेरोजगारी को लेकर सड़क पर उतरे है।पुर्व महामंत्री ने कहा की बेरोजगारी चरमसीमा पर हैं।उन्होंने कहा की केन्द्र व राज्य की सरकार युवाओ के साथ सिर्फ झुठ बोल रही हैं, रोजगार के नाम पर ये सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया।युवाओं ने कहा की इस सरकार से युवाओं को काफी उम्मीदें थी,लेकिन केन्द्र व राज्य की सरकार युवाओं के साथ सिर्फ छलावा किया है।
वहीं कुलदीप यादव ने कहा की हम लोग नौकरी के लिए सुबह दौड़ लगाते हैं।परिक्षा कराने में सरकार को दिक्कत हो रही हैं,कोरोना महामारी बढ़ रही हैं।
वहीं कुछ अन्य बेरोजगार युवाओं ने कहा की सरकार बाकी परिक्षाए करवा रही हैं उसमे कोरोना महामारी नहीं बढ़ रही है।
बेरोजगार युवाओं ने केन्द्र व राज्य सरकार के नितियों पर सवाल भी उठाया।इस पर्दशन मे राजू लाल यादव,दुर्गेश सिंह यादव,कुलदीप यादव ,ओपी कुशवाहा,बृजेश, मिथिलेश,रामविलास ,अरविंद,अंकित,गोविंद,संजीव आदि मौजूद रहें।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *