the jharokha news

बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क ने की खुदकशी, दो दिन पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी


फिजरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक बैंक क्लर्क के आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसने दो दिन पहले ही बैंक आफ इंडिया में नौकरी ज्वाइन की थी। मृतक की पहचान राजकुमार रंगा रेड्डी के रूप में हुई है। और वह मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था। मौके पर पहुंचे पुलिस और अन्य लोगों को होटल का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जैन चौराहे पर डीपीएस होटल में ठहरा था रंगारेड्डी

बताया जा रहा है कि राजकुमार रंगारेड्डी ने करीब दो दिन पहले ही जिले के फरिहा कस्बे में बैंक ऑफ इंडिया बैंक में नौकरी ज्वाइन किया था और वह यहां पर क्लर्क के पद पर था। रंगारेड्डी ने थाना दक्षिण हलके में जैन मंदिर चौराहे के पास स्थित डीपीएस होटल में कमरा लेकर ठहरा था। राजकुमार रंगारेड्डी हो होटल कर्मियों ने उसे कमरा नं 404 बुक किया , जसमें वह रह रहा था।

  फिरोजाबाद में बिजली के टावर से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

होटल के मुताबिक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन कमरे के अंदर से कोई जवा नहीं मिला। इसके बाद थाना दिक्षण क्षेत्र की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे का दरावाजा तोड़ कर देखा गया तो रंगारेड्डी बाथरूम में मृत पड़ा था।

  दाढ़ी वाले दरोगा जी हो गए निलंबित

जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा

एसएसपी अजय कुमार पांडेय का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसकी सूचना मृतक राजकुमार के घरवालों को दे दी गई है। इस घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है। फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकता है।








Read Previous

यह जानकर आप रह जाएंगे हैरान, कितना कमाते हैं आपके गांव के प्रधान

Read Next

दाऊद का गुर्गा अब्दुल माजिद जमशेदपुर से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.